Birthday
Happy Birthday Wishes Shayari in Hindi | जन्मदिन की बधाई शायरी हिन्दी में..!

भगवान ने इंसान को सिर्फ़ बनाकर इस धरती पर भेजा। इसके बाद इंसान ने अपनी सुविधानुसार परिवार, रिश्ते, दोस्त तथा अपने लिए बहुत से ऐसे मौके बनाये जहाँ पर वो खुशियाँ मना सके। विभिन्न त्योहार और पर्व तथा अलग-अलग सालगिरह आदि इसी लिए बनाए गए हैं ताकि हम सभी को हर गम को भूलकर खुशियाँ मनाने का मौका मिलता रहे। हम सभी के परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तो तथा जनने वाले लोगों में से अक्सर ही किसी ना किसी का सालगिरह तथा जन्मदिन आता ही रहता है।
ऐसे मे हमें सालभर खुशियाँ मनाने का मौका मिलता ही रहता है। इन छोटी-छोटी खुशियों के मौके का आनन्द तभी आता है जब हमारे सभी क़रीबी साथ मे हो। अगर हमारे कोई दोस्त या अपना हमसे रूठा हुआ है तो ये उत्सव हमे ऐसा मौका देते है जिससे कि हम उन्हें मनाकर फिर से अपने मे मिला सके।
हम सभी के जानने वाले लोगो मे से अक्सर ही किसी ना किसी का जन्मदिन आता ही रहता है। हर किसी के जन्मदिन के मौके पर हमे उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर उन्हें ख़ास खुशी का अनुभव कराना चाहिए। अगर हम किसी दोस्त के जन्मदिन पर एक अलग अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दें, तो इससे ना सिर्फ़ उन्हें खुशी का ख़ास अनुभव होगा बल्कि इससे हम उनके लिए भी ख़ास बन जाते हैं।

तो दोस्तो इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही Birthday Wishes in Hindi Message लेकर आये हैं जिसे आप अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगो को उनके Birthday के दिन भेजकर उन्हें ख़ुशी का अनुभव करा सकते हैं। ये सभी जन्मदिन की बधाई हिन्दी में, हम ख़ासतौर पर आपके लिए ही चुनकर लाये है। इसे आप अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगो को उनके जन्मदिन के अवसर पर भेजकर उन्हें Birthday Wish कर सकते हैं।
Birthday Wishes in Hindi
“ऐसी क्या दुआ दु आपको, जो आपके लबो पर खुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रोशनी, खुदा आपकी तकदीर बना दे।” ― जन्मदिन की शुभकामनाएं
“सर झुकाकर दुआ करते है हम, आप अपनी मंजिल को पाएं, अगर आपकी रहो में आए कभी अँधेरा, तो खुदा रोशनी के लिए हमे जलाए।”― जन्मदिन की बधाई
“जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आँखों मे बसे ये नए ख़्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हँसी सौगात मुबारक।”
“हँसते रहे आप करोड़ो के बीच,
खिलते रहे आप लाखो के बीच,
रोशन रहे आप हजारो के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच”
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
“उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, मै तो कुछ दे नही सकता आपको, देने वाला लंबी उम्र दे आपको..जन्मदिन मुबारक हो”
“हर राह आसान हो, हर राह पर खुशिया हो, हर दिन खूबसूरत हो,ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।”
“तम्मनाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,
दमन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशिया दे आपको आने वाला कल”
― जन्मदिन की शुभकामनाएं।
“आप हर मंजिल को पाए, आपका हर दिन नई खुशिया लेकर आए, आपका हर दिन खूबसूरत हो, यही है दुआ हमारी की आपका हर दिन इसी तरह कुछ खास हो।” ― जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ
“दुआ मिले बंदों से, खुशिया मिले जग से, साथ मिले अपनो से, रहमत मिले रब से, जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले, खुश रहे दुनिया मे सबसे ज्यादा आप ” ― जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
“खुदा से यही दुआ करते है कि,
आपकी ज़िंदगी मे कोई गम ना हो,
जन्मदिन पर मिले सारे जहाँ की खुशिया,
भले उनमे शामिल हम ना हो।”
― जन्मदिन की बधाई।
“खुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रोशनी खुदा, आपकी तकदीर बना दे।”― जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
“हर दिन से प्यार लगता है हमे ये खास दिन, जिसे हम बिताना नही चाहते आपके बिन, वेसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको, फिर भी कहते है जन्मदिन मुबारक आपको!
“दुआ करते है आपके लिए हम हर पल,
हर दिन आपके लिए लाए हसीन पल,
हो खूबसूरत आपका ये जन्मदिन आपकी तरह,
खुशियों का लगे मेला आपके जीवन मे हर पल”
― जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
“खुशी खुशी बिते हर दिन,
सुहानी हर रात हो,
कदम पड़े जिस तरफ भी आपके,
वहाँ फूलो भरी बरसात हो”
― जन्मदिन की बधाइयाँ
“हमारी दुआ है कोई गिला ना हो,
वो गुलाब जो आजतक खिला ना हो,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आजतक कभी किसी को मिला ना हो”
― जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्मदिन के शुभ अवसर पर; भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें; बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना; मेरा लाखों लाखों प्यार तुम्हें। ― जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई।
“यही दुआए है तेरे जन्मदिन पर, तुम मुस्कुराते रहो ऐसे ही जीवनभर, जो है तेरे अरमान वो हो जाए पूरे, और लग जाए तुम को उम्र मेरी…! ― जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Final Words:-
दोस्तो रिश्तों को चलाने के लिए उन्हें निभाना पड़ता है। हर सुख और दुख में हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहना पड़ता है। तभी हम किसी के साथ जन्म जन्म का रिश्ता निभा सकते हैं।
जन्मदिन की बधाई पर उसको मनाने के लिए उसे आप Flower delivery Bangalore की मदद से ऑनलाइन बिना किसी परेशानी के उसको सरप्राइज पैकेज भेज सकते है।
इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Birthday Wishes In Hindi जन्मदिन की बधाई हिन्दी में तथा शायरी क़ोट्स लेकर आये है, जिसे आप अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगो को भेजकर उनके जन्मदिन को खास बना सकते हैं। आपके इन Happy Birthday Wishes Shayari in Hindi के Message को पढ़कर न सिर्फ आपके दोस्त को ख़ुशी का अनुभव होगा बल्कि वो आपके और क़रीब आएंगे।
आशा करते हैं कि हमारे द्वारा यहाँ पर दिए गयं Hindi Birthday Wishes के सभी Message आपको काफ़ी पसंद आये होंगें। इसके बाद भी अगर आपके पास हमारे लिए कोई महत्वपूर्ण सुझाव और सलाह हो तो हमें Comment कर के जरूर बताएं। इसके साथ ही आप उन Happy Birthday Wishes Status in Hindi को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगो के साथ Facebook तथा Whatsapp आदि पर भी Share करना बिल्कुल भी ना भूलें।

इन्हे भी पढ़ें-
- Happy Birthday Wishes Quotes for a Best Friends
- Latest WhatsApp Status in Hindi | व्हाट्सअप स्टेटस हिन्दी में..!
- Attitude Status in Hindi for Whatsapp, Facebook, Instagram

Rihan
December 26, 2019 at 3:59 pm
Nice Collection of Birthday wishes in Hindi.
mayur patil
May 24, 2020 at 11:57 am
such a very nice birthday wishes thanks for sharing such nice collection with us