Hindi
Good Morning Shayari In Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी में..!

सुबह का प्रणाम सिर्फ रिवाज़ ही नही बल्कि आपकी फिक्र का एहसास भी है…रिश्ते जिन्दा रहे और यादें भी बनी रहे…! अगर आपकी सुबह अच्छी हो तो पूरा दिन ख़ुशी-ख़ुशी बीतता है। वहीं दूसरी तरफ़ अगर आपके दिन की शुरुआत अच्छी नहीं होती है तो पूरा दिन ही उदासी में बीतता है। इस बात को भले ही कुछ लोग नजरअंदाज कर दें, लेकिन इस बात में पूरी सच्चाई है। अब तो वैज्ञानिक भी इस बात को ऑन चुके हैं कि अगर हमारे दिन की शुरुआत एक ख़ुशनुमा माहौल से होती है तो मनोवैज्ञानिक रूप से इसका असर हमारे दिमाग पर भी पड़ता है। जिसकी वज़ह से हमारा शरीर ऊर्जावान बना रहता है। आपके इस Good Morning Shayari से ना सिर्फ़ उनके चेहरे पर मुस्कान आयेगी, बल्कि इससे उनका दिन भी शानदार गुजरेगा। इसके साथ ही आपके और उनके बीच और अधिक प्रेम बढ़ेगा। जिससे कि हमारा किसी भी काम मे पूरा मन लगता है और जब हमारा काम अच्छी तरह से होता है तो हमारा मन भी प्रसन्नता का अनुभव करता है। वहीं अगर दिन की शुरुआत मायूसी के साथ होती है तो पूरे दिन हमे आलस्य का अनुभव होता है और हमारा किसी भी काम मे मन भी नहीं लगता है। ऐसे में हमारा पूरा दिन ख़राब बीतता है।
इसीलिए कहा गया है कि सुबह के समय हमेशा अपने मूड को अच्छा रखने का प्रयास करना चाहिए। लेकिन आज-कल के व्यस्त जान-जीवन मे हमें काम और तनाव की वजह से सोने का भी पूरा वक्त नहीं मिल पाता है। जिस वज़ह से हमें जब सुबह नींद से जल्दी उठना पड़ता है तो हमें काफ़ी चिड़चिड़ापन का महसूस होता है। इसी चिड़चिड़ाहट में हम अपने सुबह को ख़राब कर बैठते है और फिर पूरा दिन ही हमें तनाव और गुस्से में निकालना पड़ता है। ऐसे में एक अच्छी सुबह की शुरुआत के लिए आपको हमारी यही सलाह है कि आप रात में जल्दी सोने का प्रयास करे, ताकि सुबह होने तक आपकी नींद पूरी हो सके और आप खुशी-ख़ुशी बिस्तर छोड़ने को राज़ी रहे। तनाव और काम के बोझ के वक्त में भी अगर सुबह के समय किसी अपने और दिल के क़रीबी का एक प्यारा सा सन्देश मिल जाये तो हमारा नींद की वज़ह से खराब हुआ मूड भी अच्छा बन सकता है।
दोस्तो हम ये सभी (Good Morning Shayari) गुड मॉर्निंग शायरी इन हिन्दी खासतौर पर आपके लिए ही चुन कर लाये हैं। आप इसका प्रयोग आपने दोस्तो तथा जानने वाले लोगो को Good Morning Quotes Wishes करने के लिए कर सकते हैं।
Good Morning Shayari
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो!!
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये.!
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करे, क्यों की ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है । ●• सुप्रभात
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं…
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं…
मुबारक हो आपको नयी सुबह …..
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं …
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को
Good Morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है!!
जिन्दगी की तपिश को सहन किजिए,
अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं,
जिनकी परवरिश छाया में होती है
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
दुनिया की सबसे अच्छी किताब आप स्वयं हैं
खुद ही समझें तो सभी समस्याएं सुलझ जाएंगी
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
एक खूबसूरत सोच
‘जिन्दगी को आसान नहीं,
बस खुद को,
मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नही आता..
बस समय को ,
सही बनाना पड़ता है !!
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
ईश्वर कहते हैं अपनी गलती मुझे बताओ, अर्थात स्वीकार करो, छुपाओ नहीं… अन्यथा गलती छुपाते-छुपाते खुद भी छिप जाएंगे अर्थात भगवान् व् ज्ञान से दूर हो जाएंगे। गलती स्वीकार करना स्वयं पर ध्यान देने का सबसे सुन्दर तरीका है। •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
सच्चे लोगो पर भी उतना ही विश्वास रखिये..
जितना दवाइयों पर रखते हैं.
बेशक थोड़े कड़वे होंगे..
पर आपके लिये फ़ायदेमंद ही होंगे।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
नदी जब निकलती है,
कोई नक्शा पास नहीं होता की
“सागर”कहां है।
बिना नक्शे के सागर तक पहुंच जाती है।
इसलिए “कर्म” करते रहिये,
नक्शा तो भगवान् पहले ही बनाकर बैठे है ।
हमको तो सिर्फ “बहना” ही है ।।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
दिल में हो आप तो कोई और ख़ास कैसे होगा, यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा, हिचकियां केहती है आप याद करते हो… पर बोलोगे नहीं तो हमें अहसास कैसे होगा ●• सुप्रभात
Must Read: Hindi Love Quotes | दिल छूने वाले हिंदी लव कोट्स..!
हर दिन सूर्य की किरणो की तरह,
अवसरों का प्रकाश हो आपके जीवन मे।
सुप्रभात। •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼
पहाड़ चढ़ने वाला व्यक्ति झुककर चलता है और उतरने वाला अकड़ कर चलता है, कोई अगर झुककर चल रहा है मतलब ऊँचाई पर जा रहा है और कोई अकड़ कर चल रहा है, मतलब नीचे जा रहा है
सुबह की शुद्ध हवाओ के साथ,
सूरज की किरणें,
भीनी भीनी खुशबु के साथ,
मुबारक हो आपको,
एक नए सुन्दर और कामयाब दिन की शुरुआत।
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातो से जंग जीती, वो ही सूर्य बनकर निकलता है, •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
जीवन” जितना सादा रहेगा…,
“तनाव” उतना ही आधा रहेगा।
योग करें या ना करें पर…
ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे का
सहयोग ज़रूर करें..!
लोग कहते हैं खाली हाथ आये हो
और खाली हाथ जाओगे
पर ऐसा नहीं है
लोग भाग्य लेकर आते हैं
और कर्म लेकर जाते हैं
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
वक्त उतना ही देना चाहिए
किसी को
जितनी जरूरत हो, वरना
ना आपकी कदर होती है,
ना आपके वक्त की..!
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
सुंदर विचार
“बदला” लेने की नहीं,
“बदलाव” लाने की,सोच रखिये !!!!
समझदार व्यक्ति,”वह नहीं”,जो “ईट का जवाब पत्थर”से दे ।
समझदार व्यक्ति वो है, जो-फेंकी हुई ईट से,अपना “आशियाना” बना ले ।!
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
कुछ गैर ऐसे मिले,
जो मुझे अपना बना गए।
कुछ अपने ऐसे निकले,
जो गैर का मतलब बता गए।
दोनो का शुक्रिया
दोनों जिंदगी जीना सीखा गए।
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!
शुरुआत करने के लिए महान होने की जरूरत नही,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है,
उठो और नए जोश के साथ,
इस नए दिन की नयी शुरुआत करो।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
हर दिन एक शुभ दिन होता है,
जरूरत होती है तो बस शुरुआत करने की।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
शिकायते तो बहुत है तुझसे ए ज़िन्दगी,
पर चुप इसलिए हु की, जो दिया तूने,
वो भी बहुत लोगो को नसीब नही होता।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
किसी को खुश करने का
मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना …
बड़े नसीब वाले होते है वो,
जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर…!
दूध का सार है मलाई मे ……!
और जिंदगी का सार है भलाई में …..
न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है,_
जबकि आखरी सफर के लिए भी आदमी औरों का मोहताज है…..
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नरक का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल न दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते है
उन घड़ियों में रोये क्यों।
खिलते फूल जैसे लबों पर हँसी हो
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो
सलामत रहे ज़िंदगी का यह सफ़र
जहाँ आप रहो वहाँ बस खुशी हे खुशी हो..!
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
दो पल की जिंदगी के दो उसूल,
निखरो फूलो की तरह,
बिखरो खुश्बू की तरह,
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,
किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
जहा हम नही होते, वहा हमारे गुण व अवगुण हमारा प्रतिनिधित्व करते है..! ●• सुप्रभात..!
हमेशा शांत रहे, जीवन में खुद को
बहुत मजबूत पायेंगे क्योंकि
लोहा ठंडा रहने पर ही मजबूत होता है
गर्म होने पर तो उसे किसी भी
आकार में ढाल दिया जाता है
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
Hindi Attitude Status: दिखावा और झूठ बोलकर व्यवहार बनाने से अच्छा है, सच बोलकर दुश्मन बना लो आपके साथ कभी विश्वास घात नहीं होगा।
जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है ,
उन्हें रात छोटी लगती है,
जिन्हें ख्वाब पूरा करना अच्छा लगता है,
उन्हें दिन छोटा लगता है।
Final Words:
आज का समय टेक्नोलॉजी का है, विज्ञान की तरक्क़ी ने हमें अब इस क़ाबिल बना दिया है कि हम अगर किसी से कोसों दूर हो तब भी हम उसे अपने पास होने का एहसास दिला सकते हैं। ऐसे में अगर आपका कोई प्रिय या दोस्त आपसे काफ़ी दूर हो तब भी आप उसे सुबह-शाम फ़ोन के माध्यम से अपने होने का अनुभव करा सकते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिये कुछ ऐसे ही हिन्दी गुड मॉर्निंग ले कर, जिससे आप खुद से दूर बैठें किसी क़रीबी को सुबह के समय Good Morning Wish कर के उन्हें ख़ुशी का अनुभव करा सकते हैं।
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लाये गए Good Morning Shayari काफ़ी पसंद आये होंगे। आपको ये सभी गुड मॉर्निंग शायरी इन हिन्दी कैसे लगे, हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। इसके साथ ही अगर आपके पास हमारें लिए कोई महत्वपूर्ण सुझाव तथा सलाह हो तो भी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। आप इस Hindi Good Morning Shayari को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगो के साथ फ़ेसबुक तथा WhatApp आदि पर भी जरूर शेयर करें।
इन्हे भी पढ़ें-
- Hindi Status For Life | जिंदगी पर बेहतरीन स्टेटस हिन्दी में..!
- WhatsApp Status in Hindi | व्हाट्सअप स्टेटस हिन्दी में..!

Shayari Picture Guru
January 30, 2019 at 2:21 pm
very good post for good morning Shayari
mahesh
January 4, 2020 at 9:49 pm
Very Nice good morning Shayari. Thank you for sharing this post.
Saumya Shah
February 12, 2020 at 12:03 pm
sending text messages and status is the best way to keep in touch with special friends. thanks for providing nice shayari for wishing good morning