Status Hindi
Hindi Status Shayari | हिन्दी स्टेटस शायरी दिल को छू लेने वाली….!

दोस्तों आजकल लोग सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते हैं ऐसे में तरह-तरह के स्टेटस जैसे WhatsApp Status, Funny Status, Sad Status, एवं Love Status Hindi अलग-अलग अवसरों पर अलग-अलग स्टेटस का इस्तेमाल करते हैं यह सोशल मीडिया में लगाकर लोग अपने विचारों को स्टेटस के माध्यम से एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं दोस्तों खासकर स्टेटस का उपयोग आजकल लोग किसी खास पर्सन को स्पेशल फील कराने के लिए भी करते हैं, हम इंटरनेट पर कुछ ऐसी ऐसी बातें पढ़ते हैं जैसे की कविताएं है, शायरी है और भी बहुत सारी दिल को छू जाने वाली बातें जिसमें हमें कभी-कभी ऐसा लगता है कि इसमें तो मेरी जिंदगी की कुछ लाइनें लिखी हुई है तो क्यों ना दोस्तों आज उन्हीं छोटी छोटी बातों का एक हिस्सा बानके मेरी और आपकी कहानियों का किस्सा बानके आपके साथ शेयर करता हूं।इसलिए दोस्तों आज मैं आपके लिए ऐसे ही दिल को छू जाने वाले Status in Hindi लेकर आया हूं।
Hindi Status Shayari
“आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है, यही शायद प्यार का पहला एहसास है।”
“हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।”
“नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं, मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर।”
क्या लिखूं तेरे बारे में मेरी मोहब्बत…कलम भी शरमा जाती है तेरी तारीफ़ में…।”
“उसने इतना कहकर फोन काट दिया कि कोई आ गया है
मुझे आज तक समझ नहीं आया कि घर में या जिंदगी में..।”
“आसमा में मत ढूंढ अपने सपनों को सपनों के लिए जमीन भी जरूरी है सब कुछ मिल जाए तो क्या मजा जीने का क्योंकि जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है”
दोस्तों जरूर आप में से कुछ लोग अभी भी उनका इंतजार करते हैं कि शायद एक रात उनका WhatsApp Text आ जाए या उनका एक Miss call आ जाए तो यह लाइनें उनके लिए है…
“नींद आ जाए तो सो भी जाया करो …
यू रातों में जगने से मोहब्बत लौटा नहीं करती…।”
दोस्तों कभी कभी Relationship में ऐसा मोड़ आता है कि आप दोनों का किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाए और आप उसी दौरान उनसे मिलने जाए यह लाइनें उस पल की है…
“कहना तो बहुत कुछ चाहता हूं तुझसे मगर कह कहां पाता हूं..
सच तो है जीना है तेरे बग़ैर मगर एक पल भी कहां रह पाता हूं..।”
हमारी जिंदगी में कुछ लोग बहुत Important होते हैं पर वही Importance हमारा उनकी जिंदगी में हो ऐसा पॉसिबल नहीं है अब ये जरूरी नहीं है वाली बात हम Ignore करके उनका इंतजार करते रहते हैं क्योंकि वह person हमारे लिए बहुत Important होता है.
“एक रात गया था वो जहां बात रोक के..
आज तक रुका हुआ हूं वही रात रोक के”
दोस्तों आजकल Relationship मैं जो भी है WhatsApp Status & FB Status Hindi का सहारा लेते हैं अपना प्यार एक दूसरे को बताने के लिए इसलिए मैं आज आपके लिए WhatsApp Status Hindi और Facebook status in Hindi लेकर आया हूं…
Hindi Status WhatsApp Facebook
“इश्क एक नशा है जिसका पहले उतरा वो बेवफा है”
“अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है? तो इसकी वजह सिर्फ तुम हो!”
“तू भी आईने की तरह बेवफा निकला जो सामने आया उसी का हो गया”
“वो हिसाब का असूल है कि 2 में से 1 निकालो तो 1 बचता है लेकिन मोहब्बत का उसूल दूसरा है यहां पर 2 में से 1 निकालने पर एक भी नहीं बचता”
“तेरे साथ का मतलब जो भी हो..तेरे बाद का मतलब कुछ भी नहीं..।”
कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अपने पार्टनर से मिलकर बस जा रहे होते हैं और आपको जाते जाते एक लम्हा ऐसा लगता है कि यार मुझे वह कुछ कहकर बस रोक ले..
“यूं ही चलते चलते यु आवाज दी मुझे..कदमों की क्या औकात सांसे भी रुक गई…।”
दोस्तों आपने एक बात नोटिस की मैं और आप उन लोगों में से हैं जो अगर अपनी जिंदगी में कोई खास मिल गया तो उसे जाने नहीं देते, मतलब रिश्ता रहे या ना रहे यह तो बात की बात है लेकिन वह इंसान जरूर रहता है हमारी जिंदगी में क्यों…?क्योंकि उस इंसान ने हमें हमारी अहमियत सिखाई है इस वजह से उसकी अहमियत इतनी ज्यादा है …..!
“कीमती था वो इतना की जाने ना दिया उसे खो कर भी”
“कुछ बात है.. उसमें जो आज भी कोई Replace नहीं कर सकता”
“सीख कर गया मोहब्बत मुझसे अब जिसे भी करेगा बेमिसाल करेगा”
“अजीब कशमकश है जिंदगी ख्वाब देती है तो हकीकत छीन लेती है, और हकीकत दिखाती है तो ख्वाब छीन लेती है..।”
“उन्ही से सीखा है नजर अंदाजगी का हुनर, उन्ही पर आजमाया तो बुरा मान गये..।”
“राह में निकले है तो पथरो से टकराना पड़ेगा, तजुर्बे युही नहीं मिलते बहुत कुछ गवाना पड़ेगा”
“मेरी चाय की आखिरी घूँट जैसी हो तुम.. जिसे ना खत्म करना अच्छा लगता है ना छोड़ना..।”
“मैंने जब जाने की इजाजत मांगी तो उसने जुबां से हां कहकर आंखों से रोक लिया ”
“अफसोस ये नहीं है कि दर्द कितना है, अफसोस ये है की तुम्हे परवाह नहीं है !!”
“शुरू करते हैं मोहब्बत तुम चले आओ, थोड़ा हम बदल जाते हैं थोड़ा तुम बदल जाओ”
बेस्ट कोट्स हिन्दी में…!
“जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए, जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो।”
ऐसे रिश्ते की जिसका अब कोई मोल ना रहा लेकिन वह रिश्ता बड़ा अनमोल है कैसे – ना उसने कुछ कहा ना मैंने ना उसने कभी मुड़ के देखा ना मैंने पर इतने सालों बाद किसी ने पूछा कि तुम्हारा पहला प्यार कौन न जाने क्यों उसी की आंखें याद आ गई….!
Final Word-:
आपको Hindi Status Shayari एवं Status in Hindi कैसा लगा हमें जरूर बताएं दोस्तों जाते जाते बस इतना कहना है। मैंने यह पोस्ट Hindi Status में दिल को छू जाने वाली Quotes जो इंटरनेट पर कहीं खो सी गई है एवं कुछ शब्द यह पोस्ट में मेरे हैं जिसे मैंने अपने पर्सनल डायरी से लेकर लिखा है दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो दिल से कमेंट करें एवं अपने किसी खास को शेयर जरूर कर दे।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Attitude Status in Hindi | ऐटीट्यूड स्टेटस हिन्दी में..!
- Dard Bhari Shayari Hindi | दर्द भरी शायरी हिन्दी में..!
- Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी हिन्दी में…।

2 Comments