New Year
Happy New Year Shayari in Hindi | नए साल की शायरी हिन्दी में..!

नए साल का स्वागत उत्साह के साथ करें क्योंकि ये हमारी गलतियों को सुधारने का एक दूसरा मौका है। आरंभ का अंत हो जाना नया साल है, गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है, वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है, उदये होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है, खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है, एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है, New Year Shayari : बीत गया जो साल उसे भूल जाये, इस नए साल को गले लगये:-
प्रत्येक वर्ष नए साल के अवसर पर हम सभी को उम्मीदें होती है कि ये वर्ष हमारे लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा तथा हम सभी नया साल नई उम्मीदों, नई इच्छाओं, नई आशाओं तथा नई संभावनाओं को तलाशने के एक खूबसूरत मौका होता है। अभी तक हमने अपने पिछले साल में क्या किया तथा हम उस साल मे कैसे रहे, हमे ये सभी चीजें भूलकर नए वर्ष की शुरुआत करनी चाहिए। हमे बीते हुए साल में क्या सफलताएं तथा असफलताएं मिली ये सभी चीजें भूलकर हमे नए साल का दिल से स्वागत करना चाहिए।
नया साल हमे यही सीख देता है कि हमे पिछले समय को भूलकर हमेशा आगे के बारें में सोचना चाहिए तथा आगे के समय को बेहतर बनाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। नए साल में हमे कोशिश करनी चाहिए कि हम पुराने साल में की गई गलतियों को ना दोहराए। हमेशा अपने पुराने समय की गलतियों तथा असफलताओं से एक सीख लेते हुए हमें ज़िन्दगीं में आगे कदम बढ़ाना चाहिए तथा अपनी सफलताएं सुनिश्चित करने की कोशिश करनी चाहिए। हर नया साल सीख लेने के साथ ही उल्लास तथा खुशियों को मनाने का भी एक ख़ास मौका होता है। इस दिन हम सभी अपने दोस्तों, बड़ो तथा छोटो को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते है तथा दिल से दुआ करते है कि उनके लिए ये साल काफी मंगलमय हो।
आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, हम आशा करते है कि आपके लिए ये नया साल अभी तक गुज़रे हुए सभी वर्षों की तुलना में काफ़ी अच्छा साबित होगा। इसी क्रम मे आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियों का संग्रह लेकर आये है जिनके साथ आप अपने प्रियजनों तथा दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं भेजेंगे तो उन्हें आपकी इस भेजी हुई शुभकामना से और खुशी मिलेगी।
हम सभी चाहते है कि प्रत्येक वर्ष हमारे लिए सबसे बेहतर साल साबित हो। इसके साथ हम अपने क़रीबियों तथा दोस्तो के लिए भी यही दुआ करते है कि उन्हें भी कभी किसी तरह के दुख का सामना ना करना पड़े, इसके साथ ही उनका आने वाला समय भी खुशियों से परिपूर्ण हो। प्रत्येक नए वर्ष के शुभ अवसर पर हम अपने करीबियों तथा मित्रों को दिल से नए साल की शुभकामनाएं देते है तथा दुआ करते है कि उनका आने वाला यर नया साल अब तक बीते हुए अभी सालों से बेहतर और अच्छा हो। इसीलिए दोस्तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियाँ तथा क़ोट्स लेकर आये है जिनके साथ आप अपने दोस्तों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भेजते हुए उनके दिल मे अपने लिए एक ख़ास जग़ह बना सकते है। आपको यहाँ दी गयी शायरियाँ जरूर पसंद आयेगी तथा इन्हें आप अपने ख़ास दोस्तो तथा करीबियों के साथ जरूर शेयर करियेगा।
“मैं दिसंबर और तू जनवरी रिश्ता काफी
नजदीक का और दूरी साल भर की।”
दोस्तो आज हम यहाँ आपके लिए कुछ ऐसे New Year Status Hindi नए वर्ष स्टेट्स इन हिंदी ले कर आये है जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप पर स्टेट्स के रूप में प्रयोग कर सकते है तथा इसके साथ ही आप इन हिंदी स्टेट्स को अपने दोस्तों तथा क़रीबियों को भी भेज सकते है। ये सभी हिंदी न्यू स्टेट्स हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर लाये है। आशा करते है कि आपको ये सभी स्टेट्स तथा शायरियाँ काफ़ी पसंद आएंगे।
ये सभी Happy New Year Shayari (नए साल की शायरी) हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर ले आये है जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजने के साथ ही अपने फ़ेसबुक तथा व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते है। आशा करते है आपको ये सभी New Year in Hindi जरूर पसंद आएंगे।
Happy New Year Hindi Shayari 2021
“नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये।” ― नया साल आपको मुबारक हो!
“चांद को चांदनी मुबारक हो, फूलों को खुशबू मुबारक हो, हमारी ओर से आप सभी को नया वर्ष मुबारक हो।”
“किसी को फूल मुबारक किसी को हार मुबारक, मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें नया साल मुबारक॥”
“नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ, आपको ये नया साल मुबारक हो, मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।”
“हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।” ― नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
“कुछ अपनों पराया तो कुछ परयो को अपना कर गया, देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया।” ― नये साल की हार्दिक शुभकामनायें हो आपको!
“इस नये साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो, रंजिशें नफरत, मिट जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।”
“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!”
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
“नये साल की नयी उमंग है, नया जोश है नया तरंग है, आप सभी को शुभकामनाएँ यही मेरी मंगल कामना है।” ― नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
“हर नया साल आएगा, हर पुराना साल जाएगा, पर तेरा यह यार तुझको, कभी भुला ना पाएगा।” ― नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
“नया सवेरा नयी किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ।”
“जिंदगी का हर पल कुछ सिखाता है इस साल ने बहुत कुछ सिखाया है नया सीखते जाइए कभी तो काम आएगा”
“बीत गया जो साल भूल जायें, नए साल को हँस कर गले लगाए, करते है हम रब से दुआ सिर झुका के, इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये।” ― नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
“नया साल आए बन के उजाला खुल जाए आपकि किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला यही दुआ करते है आपका ये चाहने वाला।”
“आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।”
“कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी चाहत अपनों की सबके साथ होगी न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।”
“दुआ करते है आपकी आँखों में,
न हो कभी आँसू , नज़रो से बेशक दूर रहो,
लेकिन दिल के रहो पास, हर मुकाम हासिल हो,
ऐसा हो आपका नया साल।”
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
“नए सपने नए अपने नए वादे नए कस्मे नए मंज़िल नए रहे नयी बात नया विश्वास कुछ सिंपल कुछ ख़ास हर पल रहे बिंदास।” ― नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
“चाँद को हो चांदनी मुबारक, आसमान को हो सितारे मुबारक, और हमारी तरफ से आपको हो यह नया साल मुबारक।”
“हर रंग नया सा रूप नया सा दिल में हो आज एहसास नया सा, नया साल है, नयी उमंगें मन में है हर ख्वाब नया सा, आओ ख्वाबो को हकीकत में बदले, करते है कुछ अलग सा कुछ नया सा।”
“दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से पहले दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर।”
“हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।”
“सूरज की तरह चमकता रहें आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाए आपका आँगन, इन ही दुआओ के साथ, आपको नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।”
“शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।”
।। नया साल मुबारक हो।।
“भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में ससलो आने वाले कल को, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल।” ― नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
“इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।”
“आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें, और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं. इसी दुआ के साथ आपको. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।”
“इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2019 का…
बस ऐसा ही साथ 2020 में भी बनाये रखना।”
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..!
“बीते साल को विदा इस कदर करते है, जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है, नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है, चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।” ― नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
“फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।”
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
“हर बार जब भी नया साल आता हैं, हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं।”― नया साल आपको मुबारक हो!
“बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।”
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
“भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये; जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये! आप नए साल में कुंवारे न रहे; आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये।” नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!”
“नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला..!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।”
“मुबारक हो तुम्हेई नये साल का नया महीना इस साल तुम्हारी दामन खुशियों से भर जाए जो तुम माँगो वो तुम्हे मिल जाए बस ये दुआ है हमारी..! नये साल की हार्दिक शुभकामनायें ”
“दिल में तेरा ही अरमान, तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान, तेरी एक नजर का सवाल हैं
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।”
“खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाएजिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,आप सारा साल कंवारे न रहे.आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए नए साल कि शुभकामनाये।”
“सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से”
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
“दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा , आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है, की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।” नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
“सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम।”
नए साल कि शुभकामनाये ।
“इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल, दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल, हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल।”
“बीत गयी जो साल भूल जाए इन नये साल को गले लगाए करते है, दुआ हम रब से सर झुकाके इस साल के सारे सपने पूरे हो, आपके नया साल मुबारक हो।”
“दिल से निकली ये दुआ है हमारी, ज़िन्दगीं में मिले आपको खुशियां सारी गम ना दे ख़ुदा कभी आपको चाहे कम कर दे खुशियाँ हमारी।”
“इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो, हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो, नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो, तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।”
नए साल 2020 की शायरी फोटो
“पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।”

“दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले, और आप को सब्से से पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।”
“खुद को बदलना सिखो,
साल तो हर साल बदलता है।”
Final Words:-
YourSelf Quotes Team की तरफ से आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें! आपका ये साल अब तक बीते हुए सभी वर्षों से ज्यादा सुखकारी तथा खुशहाल साबित हो हमारी यही कामना है। यहाँ दी गयी सभी नया साल पर शायरी तथा Happy New Year Quotes हम खासतौर पर आपके लिए चुनकर लाये है।
नए साल की शायरी (Happy New Year Shayari) पढ़ के आपको मज़ा आया होगा और आपने अब तक फॉरवर्ड भी कर दिए होंगे, अगर नहीं किये है तो खोलिये अपना व्हाट्सप्प और भेज दीजिये और लोगो में नए साल का प्यार बाटिये। इसके साथ ही दोस्तो ये सभी नव वर्ष के रूप शायरी आपको कैसे लगें, हमे कमेंट कर के जरूर बताएं, इससे हमे आपके लिए और अच्छी शायरियों तथा क़ोट्स लेकर आने में आसानी होगी।
Additional Reading:-
- Advance Happy New Year for Facebook & Whatsapp
- Happy New Year Wishes for Friends, Family, and Lover
- Merry Christmas Greetings Wishes for Friends and Family

रूपम गुप्ता
December 29, 2017 at 10:43 pm
“सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..”
Bal Govind
December 24, 2018 at 6:42 pm
hame bahut achi lager
YourSelf @Quotes
December 17, 2019 at 5:40 pm
नए साल के संदेश, नए साल के संदेश
rahul
December 3, 2018 at 11:27 am
nice post
Sheetal kumar
December 8, 2018 at 4:54 pm
Nice post
Amit
December 8, 2018 at 10:51 am
Great Collection. Happy New Year
Krishna
January 1, 2020 at 2:30 am
Very beautiful shayari
Suraj
December 11, 2018 at 8:00 pm
nice shayri
Avinash akela
December 13, 2018 at 10:21 pm
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
akash
December 16, 2018 at 11:47 am
aise hi likhte raho aur ham dusro ko wis karte hai.. thanks a lot this incredible shayari
दिनेश चंद्र धाकड़
December 17, 2018 at 9:41 pm
बहुत ही शानदार शुभकामनाये… आपको को भी एडवांस में हैप्पी नई ईयर
iloveubabu
December 23, 2018 at 12:50 pm
aise hi KArte raho boss nice post
Dipu Nath
December 24, 2018 at 12:08 pm
Really nice post thanks dear share this post us
jahaarrakhatoon
December 28, 2018 at 4:04 pm
nice content keep it up and thanks for sharing your pic and shayari..
YourSelf @Quotes
December 17, 2019 at 5:42 pm
नव वर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं
keshav kaushal
December 28, 2018 at 8:31 pm
wow amazing shari
savita sharma
December 31, 2018 at 5:16 pm
very nice
Gopal Thakur
January 1, 2019 at 1:20 am
बहुत ही शानदार शुभकामनाये… आपको को भी हैप्पी नई ईयर 2019
YourSelf @Quotes
December 17, 2019 at 5:41 pm
आपको आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.
sonu sharma
January 1, 2019 at 3:43 pm
Nice Post Bahut Hi Accha Laga
Nishant raj
January 1, 2019 at 5:18 pm
Bahut hi badiya Sir,
Wish you Happy New Year
YourSelf @Quotes
December 17, 2019 at 5:42 pm
नया साल मुबारक हो
samir fayaz
November 7, 2019 at 11:21 pm
“कुछ हमने कहा, कुछ हम कह न पाए
कुछ तुमने कहा, कुछ तुम कह न पाए
ख्यालों को पिरोया है, ‘कही-अनकही’ में
भरोसा अब भी कायम है ,
यह कही-अनकही न बदल जाये
अनकही-कही में “
YourSelf @Quotes
December 17, 2019 at 5:40 pm
भुला दो बीता हुआ कल दिल में बसाओ आने वाला कल हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल आपको नया साल मंगलमय हो नये साल की हार्दिक शुभकामनाएँ।
bhabesh
November 10, 2019 at 3:23 pm
nice post and wish you happy new year
YourSelf @Quotes
December 17, 2019 at 5:41 pm
नया साल मुबारक हो
Happy
November 24, 2019 at 9:00 am
Wow Sir, I want to become as You Sir
YourSelf @Quotes
December 17, 2019 at 5:41 pm
Naye Saal Ki Hardik Shubhkamnaye
Kunj Bihari
December 20, 2019 at 9:24 pm
बहुत ही बढ़िया हैप्पी न्यू ईयर शायरी
Sanjeev Sharma
December 20, 2019 at 10:42 pm
Best and unique Good morning thoughts.I hope upcoming year will be great for u.
Anjali Gupta
December 29, 2019 at 1:10 am
MAst shayari
Sandeep KuMAR
January 11, 2020 at 9:02 am
Hey Pavitra Bhai I am coming wathit your interview on Satish K Video