Hindi
Dosti Shayari in Hindi | दोस्तों के लिये, बेस्ट दोस्ती शायरी हिन्दी में..!

इस दुनिया मे दोस्ती से बढ़कर कोई चीज़ नहीं है। कहा जाता है कि एक सच्चा दोस्त बहुत नसीब वाले लोगो को ही मिलता है। एक सच्चा दोस्त वही होता है जो कि ज़िन्दगीं के हर मोड़ पर आपका साथ दे। दोस्तो आज के समय मे आपको मतलब के साथी तो बहुत मिल जाएंगे। जो कि आपके पास सिर्फ़ तभी खड़े नज़र आएंगे जब उन्हें आपसे कोई काम हो। मुसीबत के समय ये दोस्त कभी भी आपके साथ नहीं होते हैं।दोस्तों अक्सर आपने लोगो के द्वारा ये सवाल करते सुना होगा कि दोस्ती और प्यार में से आप किसे चुनना पसंद करेंगे? इस सवाल का जवाब बिल्कुल साधरण हैं, लेकिन फिर भी लोग दोस्ती और प्यार को लेकर Confuse रहते हैं। कई बार ज़िन्दगीं में ऐसे मौके आते हैं जब हमें ना चाहते हुए भी अपने प्यार से दूर होना पड़ता हैं। कभी समाज के डर से, तो कभी अन्य मजबूरियों की वज़ह से हमें अपने प्यार से दूर जाना पड़ जाता है। लेकिन अगर बात की जाए सच्ची दोस्ती की तो ये पूरी ज़िन्दगीं आपके साथ रहती हैं। एक सच्चा दोस्त मरते दम तक आपके साथ रहता है।
दोस्ती की एक और ख़ास बात ये होती है कि आपका दोस्त आपसे चाहे जितनी दूर हो और आप चाहें कितने ही दिनों के बाद एक दूसरे से मिल रहे हों, लेकिन आपके बीच के रिश्ते में वहीं मिठास और प्यार बना रहता है।
दोस्ती का रिश्ता इस दुनिया मे प्यार, रिश्तेदार आदि सभी रिश्तों से बढ़कर होता है। सच्ची दोस्ती जाति, धर्म, अमीरी-ग़रीबी आदि सभी बंधनों से मुक्त होती है। एक दोस्त सिर्फ दोस्त होता है उसकी कोई जाति और धर्म नहीं होता है।
तो दोस्तों इसी क्रम में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी Friendship Shayari शायरियाँ लेकर आये हैं जिससे कि आप अपने दोस्त को ये बता सके कि वो आपके लिए कितना ख़ास है। वैसे तो हम सभी अपने दोस्तों का हमेशा मज़ाक बनाते रहते हैं, उन्हें परेशान करते रहते हैं और उन्हें चिढ़ाते रहते हैं। लेकिन हम अन्दर से उन्हें कितना प्यार करते हैं और वो हमारे लिए कितने Special हैं, इसका भी आभास हमें उन्हें करा देना चाहिए। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही दोस्ती शायरी Dosti Shayari लेकर आये हैं जिनके माध्यम से आप अपने दोस्तों को बता सकेंगे कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं।
Dosti Shayari
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती !!
फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब, वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया..!
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता ।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है, इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है।
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है।
तेरी दोस्ती मे जिंदगी में तूफान मचायेंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगें,
अगर तेरी दोस्ती जिंदगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड आएंगे।
Also Read:
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है।
लोग दौलत देखते है, हम इज्जत देखते है। लोग मंजिल देखते है, हम सफर देखते है। लोग दोस्ती बनाते है, और हम उसे निभाते है।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए।
क्यों मुश्किलों के साथ देते है दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी ज़िंदगी भर साथ निभा देते है दोस्त।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।
मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो।
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो।
दोस्ती का तोफ़ा हर किसी को नहीं मिलता
ये वो फूल है जो हर बाघ में नहीं खिलता
इस फूल को कभी टूटने मत देना क्यू के
टूटा हुवा फूल किसी के काम नहीं आता..!
हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करे या ना करे,
लेकिन सबको याद करना आदत है हमारी।
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में, बड़ा ख़ास है तू मेरी जिंदगी में।
हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती।
रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,
अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,
रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,
जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी ।
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है।
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करे आप अपने दोस्तों को,
उन नमो में बस एक नाम हमारा हो।
गीत की जरूरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरूरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरूरत हर पल में होती है।
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!
Final Words:-
हम सभी के साथ कई बार ऐसा होता है कि हमारा दोस्त हमसे थोड़ा नाराज़ हो जाता है। कई बार हमारी किसी बात पर वो हमसे थोड़ा रूठ कर दूर हो जाता है। लेकिन ऐसी छोटी-छोटी बातों पर कभी ऐसा नहीं होने देना चाहिए, जिससे हमारी दोस्ती में दरार आ जाये। सच्ची दोस्ती बहुत नसीब वालों को ही मिलती है इसलिए कभी भी अपने दोस्त को खुद से रूठकर दूर नहीं जाने देना चाहिए। संकट के समय मे जब दुनिया के सभी रिश्ते आपसे रास्ता काट लेतें है, उस समय एक सच्चा दोस्त ही आपके साथ खड़ा होता है। आपकी कठिन परिस्थितियों में भी वो आपके साथ क़दम से कदम मिलाकर चलता है।
ऐसे सच्चे दोस्त आपसे कभी दूर नाजा सकें, इसीलिए हम आज यहाँ पर कुछ ऐसी ही दोस्ती वाली शायरी लेकर आये जिससे आप उन्हें अपने प्रेम का आभास करा सकें। यहाँ पर दी गयी सभी दोस्ती शायरी हम ख़ासतौर पर आपके लिए ही चुनकर लाये हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा यहाँ पर दी गयी सभी बेस्ट दोस्ती शायरी (Best Dosti Shayari) काफ़ी पसन्द आयी होगी। आप इस दोस्ती शायरी को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें।
आप इस Dosti Shayari को Facebook तथा Whatsapp पर शेयर करना ना भूलें। इसके साथ ही अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुझाव और सलाह हो तो हमें Comment कर के जरूर बताएं।

16 Comments